बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज मंडल प्रयागराज मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल स्कूल के समस्त स्टाफ के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करें जिससे इस कारवाई से सभी स्टाफ को एक सीख मिलें
उत्तर प्रदेश प्रयागराज से विकास नन्द की खास रिपोर्ट
जनपद प्रयागराज के विकास खण्ड हंडिया के प्राथमिक विद्यालय अहिरी आज एक बड़ा हादसा टला विद्यालय की रसोई की वजह से आज दर्जनों बच्चों और शिक्षकों की जान बची
प्राथमिक विद्यालय अहिरी मे आज गैस सिलेंडर के पास आग जलाने की वजह से स्कूल में लगी आग बाल बाल बचे बड़ा हादसा टला घंटों तक पुरे विद्यालय परिसर में मचा रहा बवाल प्राथमिक विद्यालय अहिरी के रसोईया की लापरवाही की वजह से
स्कूल परिसर में आग लगी एक बड़ा हादसा टला सभी बच्चों के परिजन डरे हुए हैं किसकी जिम्मेदारी से अब अपने बच्चों को स्कूल भेजें गैस सिलेंडर के पास आग जलाने से विद्यालय में आग लगी प्रशासन से अनुरोध है कि
तत्काल सभी रसोईया के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें अगर आज इनके ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो इन लोगों के अंदर डर नाम की कोई चीज नहीं रहेगी और यह लोग फिर से इस तरह की लापरवाही कर सकती है अब तो सभी परिजन डरें हुए अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेजें
जब स्कूल के स्टाफ ही लापरवाही करते हैं अगर आज बच्चों के साथ कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। अभी कुछ दिनों पहले ही स्कूल के स्टाफ समय से स्कूल ना खोलने की वजह से बस बच्चे स्कूल के बाव्डीवाल पर चढ़ कर दौड़ने लगी अगर किसी बच्चे का पैर फिसल जाता और गिर जाता
उसका जिम्मेदार कौन होगा आये दिन स्टाफ की कोई ना कोई लापरवाही देखने को मिलती हैं प्रशासन से अनुरोध है तत्काल समस्त स्टाफ पर आवश्यक कार्रवाई करें जिससे सभी लिप्त लापरवाहों को एक बसक सिखने को मिले।
Priyanka Gandhi Vadra
Indian National Congress – Uttar Pradesh