उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ बिल्सी अम्बियापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत वमेड़ में सरकारी ट्यूबेल नम्बर 9 के पास सौदान खेत में अपने जनबरो को चरा रहा था कि अचानक लाइन के तार खराब होने से तार टूटकर सौदान यादव की भैसों के ऊपर गिर गया और 2 भैंसे मौके पर ही मर गई जिससे कि सौदान के घर में व गाँव मे हाहाकार मच गया।