भिलाई/छत्तीसगढ़ :- राष्ट्रवादी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ सुमित शुसिलन का मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ
औचक मुलाकात हुई इसके पश्चात एनसीपी प्रभारी सुमित सुशीलन के द्वारा मंत्री टी एस सिंहदेव जी को भिलाई आगमन के लिए निमंत्रण दिया जिसकी खबर निगम प्रशासन को मिलते ही
भिलाई निगम के कर्मचारी इतने जल्दी एक्टिव हो गए की जिस जगह पर मंत्री जी आने वाले थे उस जगह की सफाई के साथ साथ रोशनी से प्रकाशित कर दिया गया।
जिस जगह पर टी एस सिंहदेव जी आने वाले थे हालांकि वो किसी कारण वश नहीं आ सके।
सोचने की बात तो यह है कि जहां कभी लाइट ना हो सफाई न हुआ हो उस जगह को मंत्री महोदय की आने की खबर मिलते ही उस एरिया को चका चौंध कर दिया जाता है।