तालेड़ा : 22 सितंबर को थाना तालेड़ा के जाखमुंड की पानी से भरी हुई खदान में आजाद प्रजापत व्यक्ति का शव मिला था जिस पर आज तालेड़ा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपी बूंदी निवासी अर्जुन सैनी व कोटा निवासी रवि मालव को किया गिरफ्तार।