तन्वी हेल्पिंग ग्रुप संस्था के संस्थापक ओर अध्यक्ष एडवोकेट विजय चौहान जी ने बताया कि जरूरतमंद गर्भवती ओर बुजुर्ग महिलाओ ओर जरूरतमंद महिलाओ को कोरोना 19 काल में सहायता करने के परिणाम स्वरूप सुधा जी, गीता जी, बबिता जी, हेमलता जी, वंदना जी, पूजा चौहान को महिला उन्नति संस्था के द्वारा ACP गौतम बुद्ध नगर ओर प्रोबेशन अधिकारी और महिला उन्नति संस्था की टीम के द्वारा सम्मानित किया गया ओर अध्यक्ष विजय चौहान जी ने बताया कि इन नारी शक्ति के बिना कोरोना काल मे लगभग 500 से ज्यादा परिवार को राशन ओर 10000 से ज्यादा मास्क ओर कोरोना किट ओर गर्वभती महिलाओ को राशन वितरण ओर 800 से ज्यादा आंगनवाड़ी बच्चो को शिक्षा सामग्री नही किया जा सकता था परंतु इनकी निष्ठा, लगन, सेवा से हम सब जरूरतमंद की सेवा कर सके और उनके द्वारा कार्य अभी रुका नही है और वह समाज मे निरन्तर योगदान देती रहेंगी और उनका अभियान जारी 10000 आंगनवाड़ी बच्चो को शिक्षा सम्बन्धी सामग्री उपलब्ध कराना है और तीसरा अभियान 100 जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार उपलब्ध कराने का संकल्प है। विजय चौहान का कहना है कि तन्वी हेल्पिंग ग्रुप उन्होने अपनी 4 वर्ष की बेटी के नाम पर रखा है जो समाज मे खुद जाकर जरूरतमन्दों को वितरण करती है और समाज मे हर किसी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। तन्वी हेल्पिंग ग्रुप निरन्तर जनता के लिये योगदान दे रही है ओर तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के मुख्य सदस्य सुधा, गीता, बबिता, हेमलता, वंदना, पूजा, नीतू, सूबे सिंह, विकास, अशोक, पिंटू, रवि, अतुल,अंकित, दिनेश, सुमित आदि का विशेष योगदान रहा।