एनएएस 2021 की एक दिवसीय कार्यशाला मे ब्लाक के पीईईओ व वीसीईईओ ने लिया भाग।
रावतभाटा। (अशोक लबाना) उपखंड के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सोमवार को एक दिवसीय नेशनल एचीवमेंट सर्व 2021की एक कार्यशाला का आयोजन हुआ ,कार्यक्रम की अध्यक्षता भैसरोडगढ एसीबीईओ सत्तुलाल गुप्ता ने की। ब्लाक स्तर के पीईईओ व वीसीईईओ ने कार्यशाला मे भाग लिया।
दक्ष प्रशिक्षक राजेन्द्र गुप्ता(सन्दर्भ व्यक्ति) व प्रधानाध्यापक बरखेडा कैलाशचंद दशोरा, प्रधानाध्यापक रेनखेडा राम अवतार स्वामी ने प्रशिक्षण दिया। दक्ष प्रशिक्षक गुप्ता ने बताया की राष्टीय उपलब्धि सर्वे द्रारा शैक्षणिक नीति व कार्यक्रम तैयार करना, छात्रों के सीखने मे सुधार निति निर्धारण करना लर्निग गेप की पहचान करना ,गुणवत्ता शिक्षा के लिए के लिए कार्यक्रम रखना आदि जानकारीया प्रशिक्षण के दौरान दी गई ।एसीबीईओ गुप्ता ने आधार कार्ड, क्षतिग्रस्त भवन, चारदिवारी, के प्रस्ताव लेने व एसओपी की पालनहार योजना व पीईईओ के अधीनस्थ विद्यालयो द्रारा एनएएस का पुर्ण प्लान तैयारी करने जिससे ब्लाक शैक्षिक स्तर मे सुधार आ सके इसके लिए दिशा निर्देश दिये ।सीएसआर लालुप्रसाद व आरिफ ने छात्राओ को दी जाने वाली छात्रवृतियो के बारे मे जानकारी दी ।
।।नवम्बर मे आयोजित होगी परीक्षाए ।।
ब्लाक शिक्षा विभाग की जानकारीनुसार कक्षा 3,5,8व 10वी के स्टुडेंटो की परीक्षा 12नवम्बर को आयोजित होगी ।यह परीक्षा भारत सरकार द्रारा प्रति वर्ष आयोजित कराई जाती हे