केशोरायपाटन : कस्बे के थाना परिसर मैं आज शुक्रवार को हुई प्रबुद्धजन लोगों की बैठक उपखण्ड अधिकारी बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रबुद्धजनों की बैठक, कस्बे में गुरुवार देर रात को मामूली कहासुनी के चलते दो गुटों में हो गया था पथराव, पुलिस प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा विवाद स्थिति को भागते हुए उपखंड अधिकारी बलबीर सिंह ने शांति सौहार्द को लेकर हुई चर्चा सीआई लोकेंद्र पालीवाल, समाजसेवी मुश्ताक मोहम्मद, नगर पालिका पार्षद बद्री लाल नागर, जाकिर हुसैन, राम सिंह गुर्जर, तुषार शर्मा, शुभम शर्मा, नितिन गुलाटी ,गौरव मलिक राहुल स्वामी, सिकंदर अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।