समस्तीपुर।
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम पूर्व विधायक येज्या यादव जी अपने,
आज मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मोहनपुर प्रखंड के बिशुनपुर बेड़ी में अरूण कुमार सिंह जी के पौत्र चि० अभिराज के जन्मोत्सव में शामिल हुए,
उसके बाद विनगामा जलालपुर में डोमन सिंह जी के लड़की की शादी समारोह में शामिल हुए।
साथ में युवा नेता राजकपूर सिंह और साथ में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मोहिउद्दीन नगर प्रखण्ड के तेतारपुर पंचायत के समाजसेवी संतोष राय जी के गृह प्रवेश में शामिल हुए।
उपरांत माधोपुर सरारी में बाला राय जी के पिता के एवं जलालपुर मेंं
राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष रंधीर राय जी के दादी जी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए।
ब्यूरो चीफ समस्तीपुर चुन्नू कुमार सिंह कि ये खास रिपोर्ट।