समस्तीपुर,
धमौन, पटोरी प्रखंड ।
मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जन अधिकार पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी बुलगानी जी अपने
आदरणीय स्वर्गवासी बड़े भैया एवं भाभी के श्राद्धकर्म के दिन उनके याद को जीवंत रखने हेतु अपने परिवार एवं ग्रामीण के साथ मिलकर पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
साथ में साथी मुखिया पति मनोज कुमार सुनिल, पूर्व विधायक प्रत्याशी अरुण सिंह, साथ में युवा नेता राज कपूर सिंह जी,
एवं साथ में जाप के कार्यकर्ता और आए हुए गनमान्य
वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे।
चुन्नू कुमार सिंह समस्तीपुर।