NATIONAL NEWS TIME
SAWAIMADHOPUR :- RAS 2018 भर्ती परीक्षा परिणाम आने के साथ ही विवादो मे घिर गयी हे। राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद दोतसरा की पुत्रवधु के भाई – बहन के परीक्षा मे 50 फीसदी अंक आने व साक्षात्कार मे दोनो के 80-80 फीसदी अंक आने से राजनैतिक गलियारो के साथ साथ छात्रो मे शिक्षा नीति के खिलाफ रोष हे।
शुक्रवार को abvp के छात्र संघटन ने सवाईमाधोपुर के कलेक्टर ऑफ़िस के बाहर परिणाम के खिलाफ विरोध प्रदर्शंन किया। abvp के छात्रो ने शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाज़ी की। छात्रो ने दोनो के इस्थीपे की मांग की ओर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। छात्रो ने इस परिणाम की तुलना नाथी के बाडे जेसे शब्दो से की।
इस दौरान अरविंद सैनी ,जसवंत धाकड़, रामेश्वर सैनी , गोलू सैनी, सोनू धाकड़, नरेश धाकड़, जॉनी व अन्य सदस्य मौजुद रहे।