केशोरायपाटन : मेगा हाईवे पर गामछ के समीप पुलिया पर दोपहर को रोडवेज बस की टक्कर से बाइक चालक कमोलर निवासी मोनिका मीना गंभीर घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि मोनिका गांव से कोटा की ओर जा रही थी उसी बीच गामछ पुलिया पर कोटा की ओर से आ रही रोडवेज बस चालक ने टक्कर मार दी जिससे पैरों में फैक्चर आए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ केशोरायपाटन(बून्दी) सीएलजी सदस्य की बैठक आयोजित