कोविड -19 टीका करण हेतु लोगों में उत्साह
– इंगोरिया (कन्हैया ढोलिया)। शैल पब्लिक स्कुल पर गुरूवार को कोविड वैक्सीनेशन के
लिये सुबह से ही महिला – पुरूषों की लंबी कतारें लग गई थी । यहां फसर््ट एवं सैकंड डोज के लिये 200 टीके आये थे । टोकन के लिये लोगों में अफरा तफरी गेट पर ताला लगाना पडा । स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम 11 बजे शैल पब्लिक टीकाकरण केंद्र पर पहुंची तब तक करीब 300 हितग्राहियों की लंबी लाईन अंदर व बाहर लग गई थी 
चित्र