बहराइच पुलिस
सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा
*आपदा में साथ , अपराध को मात*
दिनांक 18/07/2021 को चौकी प्रभारी थाना पयागपुर व उनकी टीम को गस्त के दौरान एक सांड घायल अवस्था मे सड़क पर पड़ा मिला, उस समय काफी बारिश हो रही थी, फिर भी पुलिस बल द्वारा बारिश में भीगते हुए सांड को सड़क से हटाया गया एवं पशु चिकित्सक को सूचना दी गई। उ0नि0 आनेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी मोहम्मद यासीन व मुख्य आरक्षी रमेश यादव के इस कार्य से आमजन में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि का निर्माण हुआ है। इनका यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।