केशोरायपाटन : राजराजेश्वर मार्ग पर 10 माह पहले बनाई गई एक करोड़ की सीसी सड़क मैं जगह-जगह गिट्टी उखड़ने से घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी हैं नगर पालिका ने चुनाव से पूर्व इंटरलॉकिंग को उखाड़कर तुरंत- फुरत मैं व्यस्त मार्ग एम 30 सीसी सड़क बनवाई थी निर्माण के समय ही भाजपा कांग्रेसजनों ने सीसी सड़क में ठेकेदारों के लापरवाही बरतने मापदंड के अनुरूप निर्माण सामग्री इस्तेमाल नहीं करने पर रोष जताकर प्रशासन को शिकायत की गई थी। लेकिन जिम्मेदारों ने जांच के नाम पर लीपापोती कर तत्कालीन बोर्ड में स्वीकृति कार्य को चुनाव से पहले ही पूरा करवा दिया। इसका खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है निर्माण के 10 माह के दौरान ही m30 सड़क में गड्ढे होने लगे खामी के कारण बरसाती पानी भरा रहने लगा है निर्माण की खामी दबाने के लिए संवेदक सीसी सड़क पर डामर का पैबंद लगा रहा है।