: एच एन आर : उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्रेनों की टाइमिंग में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी है। रेलवे ने कहा है कि इन रूट्स पर यात्रा करने से पहले यात्री नई समय सारिणी को जरूर देख लें।
भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ये स्पेशल ट्रेनें चंडीगढ़, मदुरै, जम्मू, जबलपुर, ऋषिकेश के बीच चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे क्षेत्र के प्रशासन के अंतर्गत आने वाली इन ट्रेनों को 11, 12, 15 और 16 जुलाई से चलाया जा रहा है।