बैरिया, बलिया, उत्तर प्रदेश
थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर चिरैया मोड़ व देवराज ब्रहम मोड़ के बीच शिव मंदिर के निकट बुधवार को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अन्दाज में दिनदहाड़े दोपहर बारह बजे बैरिया निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह 28 वर्ष की ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिया। वही उनके साथ कार में बैठे वार्ड नंबर 6 के जिला पंचायत सदस्य आकांक्षा सिंह के पति चांदपुर निवासी यूपी कॉलेज वाराणसी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमृतेश सिंह उर्फ सबल को भी गोली मारकर घायल कर दिया। लगभग 30 गोलियां जलेश्वर सिंह को लगी उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब बदमाशों को यह विश्वास हो गया कि जलेश्वर की मौत हो चुकी है तो बुलेट घुमा कर दोनो बदमाश रेवती के तरफ बुलेट पर सवार होकर हाथ में असलहा लहराते हुए तेजी से भाग खड़े हुए।