कोटपूतली (जयपुर) : By Rahul Kumar
👉 कोटपूतली पुलिया से केमिकल से भरा ट्रक नीचे गिरा।
👉 जोरदार धमाके से गुंजा कोटपूतली।
👉 ट्रक में लगी बेकाबू आग, ड्राईवर को आईं मामूली चोट
👉 किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।
कस्बे के मुख्य फ्लाईओवर पर LBS कॉलेज के सामने केमिकल से भरे ट्रक पलट जाने से हुआ हादसा।
पुल से नीचे ट्रक पलट जाने के बाद ट्रक में रखे केमिकल ड्रम को जेसीबी की सहायता से हटाते समय घर्षण से लगी आग।
दो दमकलों के प्रयास के बावजूद भी नहीं हो पा रहा है आग पर काबू। जयपुर से रवाना हुई हवाई फोम फायर बिग्रेड।
सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोग, एडिनल एसपी,डीएसपी, चारों थानों के एसएचओ के साथ लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ व्यवस्था में जुटी पुलिस।
डीएसपी दिनेश कुमार ने दी जानकारी।
अभी भी जारी है ट्रक मे आग बुझाने का कार्य, एएसपी समेत सभी आला अधिकारी मौके पर मोजूद बहरोड़ की अग्निशमन भी आई मौक़े पर |