समस्तीपुर, कल्याणपुर ।
आज दिनांक 02.07.2021 को सैदपुर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में पिछले कुछ दिनों पहले वर्षा के कारण दो परिवारों का फूस का घर गिर गया था ।
साथ ही रहने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता था बारिश के समय परिवार वाले ठीक से सो नहीं पाते थे आज उन सभी को अंचलाधिकारी प्रभारी संतोष कुमार
श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में उन दोनों परिवार को पन्नी दिया गया मौके पर उपस्थित होकर हरपुर महमदा,
पंचायत की मुखिया गीता देवी समाजसेवी युवा नेता रवि रौशन कुमार एवं पप्पू कुमार संयुक्त रुप से परिवार को पन्नी देकर आश्वासन दिया।
कि हर संभव उनकी मदद की जाएगी जब जरूरत पड़ेगी उस समय उनकी सहायता की जाएगी।
*रवि रौशन कुमार*
युवा समाजसेवी कल्याणपुर।
ब्यूरो चीफ समस्तीपुर चुन्नू कुमार सिंह कि ये ख़ास रिर्पोट।