*
कार्ड धारकों को यूनिट पर पूरा राशन ना मिलने पर दिखा आक्रोश*
*खाद्य विभाग के सक्षम अधिकारी को की गई ऑनलाइन शिकायत और मिहीपुरवा उपजिलाधिकारी को दिया शिकायत*
मिहींपुरवा बहराइच
कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए गरीबों की जीविका संकट में योगी सरकार जहां गरीबों के भोजन की व्यवस्था के लिए राशन की दुकानों से महीने मे दो बार राशन बटवा रही है वहीं पर आए दिन कोटेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है ऐसा ही एक मामला बलहा विकास खंड के मोतीपुर थाना अंतर्गत लगदिहा ग्राम सभा के उचित दर विक्रेता ताहिर खां पुत्र घसीटे का है जहां पर राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है लगदिहा का कोटेदार ना समय से राशन का वितरण करता है और ना ही कार्ड धारकों को पूरा राशन देता है इतना ही नहीं सरकार द्वारा 3 महीने की भेजी हुई चीनी अंतोदय कार्ड धारकों को नहीं वितरण की गई है तथा निर्धारित मूल्य से पैसे भी ज्यादा लिए जा रहे हैं ग्रामीणों को राशन न मिलने की वजह से काफी परेशानी हो रही है जिससे कार्ड धारक काफी आक्रोश में है जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीण द्वारा खाद विभाग के सक्षम अधिकारी से ऑनलाइन की गई है और उपजिलाधिकारी मोतीपुर में शिकायत पत्र भी दिया अब देखना है सरकार की वितरण प्रणाली से कार्ड धारकों को राशन चीनी मिल पाती है या नहीं या इस तरीके शिकायतें केवल जुमला साबित होगी और सरकार की छवि को धूमिल करते रहेंगे।
