रायसिंहनगर (श्री गंगानगर) शहीद भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय सरकारीकरण और प्राचार्य नियुक्त की माँग को लेकर SDM कार्यालय पर एसएफ़आई रायसिंहनगर ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा SFI छात्र नेता अरुण पारीक ने कहा कि महाविद्यालय सरकारी हो गया मगर अभी भी न तो प्राचार्य नियुक्त किया है सरकार छात्रों के भविष्य के साथ मज़ाक़ कर रही हे महाविधालय में प्रचाय नियुक़्त करे और ईस सत्र से महाविधालय में सरकारी आधार पर प्रवेश शुरू करे अरुण पारीक ने बताया की सरकार छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने का काम कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर एसएफ़आई बर्दाश्त नहीं करेंगी।यदि प्रचाय नियुक़्त नहि होता तो जल्द से जल्द एस॰एफ़॰आई॰ अनदोलन को मज़बूत करे गी आज पर्दशन के दोरान अरुण पारीक,मनीष कांटीवाल, विनोद कुमार,विनोद भाखर, आत्मा स्वामी, सतवीर, बलवीनदर सिंह ,अंश,देव ओहरि,हरजीत सिंह आदी शामिल रहे