- हाईलाईड
- अब बदलने वाले है पटना एयरपोर्ट के लुक
- मांस- मछली के दुकानें हटाएं जायेंगे।
- हवाई अड्डा के प्रवेश द्वार एवं बाउंड्री के पास अनाधिकृत रूप से न तो वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
पटना एयरपोर्ट पे बदलने बाला है बहुत कुछ,पटना हवाई अड्डा के प्रवेश द्वार एवं बाउंड्री के पास अनाधिकृत रूप से न तो वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी और न ही मांस-मछली की दुकानें ही लगेंगी। इस पर रोक लगाने के लिए नगर निगम को प्रवेश द्वार एवं बाउंड्री के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक को हवाई अड्डा क्षेत्र की मांस-मछली की दुकानों को हटाने का भी आदेश दिया है। एसडीओ एवं डीएसपी को संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण करने तथा मांस-मछली की दुकानों को हर हाल में बंद कराने को कहा है।
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक पटना हवाई अड्डे पर मंगलवार को की गई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सीसीटीवी के कार्यरत स्थिति का नियमित निरीक्षण होगा। बैठक में विमानपत्तन निदेशक ने पीपीटी से एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं विकास के चरणबद्ध तरीके से अवगत कराया। इसमें एयरपोर्ट के पास कूड़ा, वृक्षों की छंटाई तथा पक्षियों के जमावड़े के बारे में जानकारी दी गई।
सफाई पर ध्यान दे नगर निगम
हवाई अड्डे के बाहर सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं परिसर के बाहर कूड़ा निस्तारण के लिए लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके लिए नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी फुलवारीशरीफ को कार्य योजना बनाकर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने तथा नियमित रूप से कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
साथ ही आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए निगम को स्थल निरीक्षण कर आवारा कुत्तों को हटाने के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर पार्किंग क्षेत्र में बायोवेस्ट बिन हैं लेकिन यात्री खुले में पीपीई किट फेंक रहे हैं। इस पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया गया।
रखने एवं परिसर के बाहर कूड़ा निस्तारण के लिए लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके लिए नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी फुलवारीशरीफ को कार्य योजना बनाकर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने तथा नियमित रूप से कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
साथ ही आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए निगम को स्थल निरीक्षण कर आवारा कुत्तों को हटाने के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर पार्किंग क्षेत्र में बायोवेस्ट बिन हैं लेकिन यात्री खुले में पीपीई किट फेंक रहे हैं। इस पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया गया।
एयरपोर्ट के छूटे हुए अधिकारी एवं कर्मी जल्द लें टीका।
एयरपोर्ट पर ही उनके अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर कोई छूटे हुए अधिकारी अथवा कर्मी हैं तो उन्हें भी टीकाकृत करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एयरपोर्ट पर कोरोना जांच का अभियान जारी रखने का निर्देश दिया।
बैठक में विमानपत्तन निदेशक वीसीएच नेगी, डीएम पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी ट्रैफिक डी अमरकेश, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल सर्वनारायण यादव, सिविल सर्जन डॉक्टर विभा सिंह, एयरपोर्ट मैनेजर कुरैश हुसैन, मनमोहन तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।