पंचकुला_चंडीगढ़ : एचएनआर : सहारनपुर-अम्बाला हाईवे पर बुधवार से टोल प्लाजा शुरू हो गया। इसके साथ ही सहारनपुर से अम्बाला, चंडीगढ़ और पंचकुला जाना अब महंगा हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर कविराज ने बताया कि टोल पर कार, जीप, लाइट मोटर व्हीकल को 160 रुपये, लाइट कॉमर्शियल वाहन को 255 रुपये, बस और ट्रक को 540 रुपये देने होंगे।