लखनऊ
– आज से टीकाकरण का नया चरण होगा शुरू।
– आज से हर दिन 6 लाख लोगों को लगेगा टीका।
– 30 जून तक चलेगा टीकाकरण का नया चरण।
– 1 जुलाई से हर दिन 10 लोगों को लगाया जाएगा टीका।
– सीएम के निर्देश के बाद टीकाकरण का नया चरण शुरू।
लखनऊ
– तीसरी लहर को लेकर राज्य स्तरीय परामर्शदाता कमेटी ने दिया सुझाव।
– सावधानी ही बचाएगा तीसरी लहर से।
– मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही तीसरी लहर रोकने का सहारा।
– कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को अभी बनाये रखने का सुझाव।
– अगस्त माह से अक्टूबर तक तीसरी लहर की संभावना।
लखनऊ: आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया
श्रीराम ने अनीति के खिलाफ बोलने की प्रेरणा दी
तो किससे डर कर खामोश हैं?
अगर मेरे जीवन में, वाणी, मेरे चरित्र में
कहीं नीति के विरूद्ध आचरण हो
आप भय छोड़कर मुझे रोक दीजिएगा
[ लखनऊ – सरकारी विभागों पर मेहरबान बिजली विभाग, सरकारी विभागों का 44.40 करोड़ रुपए बाकी, पुलिस विभाग पर 6.66 करोड़ रुपए का बकाया, प्राथमिक शिक्षा का 2.45 करोड़ रुपए बिजली बिल, पंचायतीराज का 1.20 करोड़ रुपए बिल बकाया, अबतक किसी विभाग की बिजली नहीं काटी गई।
[ लखनऊ – बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष पहुंचे बीजेपी दफ्तर साथ में यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद, पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्र देव सिंह व संगठन मंत्री सुनील बंसल पहले से मौजूद, बैठकों का दौर शुरू 2022 को जीतने के लिए होगा मंथन सीएम भी होंगे चेहरा।