बिहार.
जिला =अररिया से चीफ ब्यूरो सुभाष कुमार की रेपोर्ट :-
बस स्टैंड के शिव लोक होटल में चल रहा था, देह व्यापार छापामारी में 5 युवक सहित 6 युवतीयों गिरफ्तार आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया | इसकी जानकारी सोमवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ पुस्तक कुमार ने दी | तूने बताया कि नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को सूचना मिली थी कि अररिया बस स्टैंड स्थित शिव लोक आवासीय होटल में देह व्यापार का काम चल रहा था| गठित पुलिस टीम मे महिला थाना अध्यक्ष गीता कुमारी नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और जवानों ने होटल में छापा मारा | पुलिस टीम को होटल के कमरों से आपत्तिजनक स्थिति कई युवक और युवतियां मिली | जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया| हिरासत में लिए गए लोगों में 5 युवक और 6 युवतियां शामिल है | एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार में ली गई सभी युवतियां बालिग है | बालिग को महिला थाना में रखा गया| सभी युवतियों को न्यायालय में 164 का बयान कराया जाएगा | सभी के अभिभावकों को सूचना दी जा रही है | उनके बाद कानून कार्रवाई की जाएगी | गिरफ्तार किए गए युवकों में श्रवण कुमार सिंह, चंद्र भूषण सिंह, चुनना, अब्दुल कलाम और मो. अंजर शामिल है | गिरफ्तार किए गए सभी का बयान लिया जा रहा है |
हिरासत में लिए गए युवकों की जानकारी देते एसडीपीओ पुष्कर कुमार.