आजमगढ़ जिला ब्यूरो चीफ़ शुभम कुमार रावत ख़बर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क सूत्र–8090100049
यूपी।आजमगढ़ सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के महावतगढ़ चकिया गांव में सुबह 7:00 बजे आम तोड़ने की विवाद को लेकर दो अलग-अलग पक्षों में मारपीट होने से आधा दर्जन घायल हो गए जबकि एक पक्ष द्वारा जीयनपुर कोतवाली में छेड़खानी करने की तहरीर दी है।जिस पर पुलिस जांच में जुटी हुई है और तहरीर पर मुकदमा बलवा के तहत दर्ज कर लिया है। जबकि एक माह पूर्व भी चुनावी रंजिश में मारपीट हुई थी। हो सकता है कि चुनावी रंजिश को दूसरा रूप दिया जा रहा है। वही महावतगढ़ चकिया गांव निवासी बालकिशन चौहान पुत्र रामदवर चौहान की आम का पेड़ है।
गांव के ही संतलाल शर्मा 45 वर्ष ,शिव लाल शर्मा 50 वर्ष का पुत्र आम तोड़ रहा था की बालकिसुन की पुत्री उम्र लगभग 8 वर्ष ने आम तोड़ने से मना किया। जिसको लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि बालकिशन चौहान 60 साल एवं रामाज्ञा चौहान 59 साल पुत्र स्वरूप चौहान संतलाल के घर पर चढ़कर लोग मारपीट करने लगे जिसमें बीच-बचाव में संतलाल शर्मा द्वारा बालकृष्ण चौहान पर चाकू से हमला कर दिये जाने का आरोप है। जिसमें बालकिशन बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ पर कराने गए थे डॉक्टरों ने बालकिशुन और रामाज्ञा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि संतलाल शर्मा गीता शर्मा आनंद शर्मा मारपीट में घायल हुए हैं और बाल किशन के द्वारा तहरीर जीयनपुर कोतवाली में दी गई है। जिसमें छेड़खानी करने पर मारपीट की गई है। दर्शाया गया है। जिसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में गांव के छोटे लाल चौहान ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी विवाद हुआ था। छेड़खानी की गई थी। जिसके लिए आज पंचायत होनी थी उसी को पूछने के लिए गए थे हम लोग कि उन लोगों ने मारपीट कर दिया और बकायदा हथियार लेकर मारपीट किए जिससे कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाल हेमेंद्र सिंह ने बताया कि चौहान पक्ष से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जो बलवा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर तक नही ली गयीं है।