उत्तर प्रदेश जनपद आगरा,
थाना सिकंदरा के कस्बा रुनकता चौकी के अंतर्गत कल रात दिनांक
5/6/ 2021 को तीन बच्चों के गुमशुदा होने का मामला दर्ज किया गया मिली जानकारी के अनुसार 3 बच्चे सुबह अपने घर से नहाने जाने के लिए कहकर यमुना नदी के लिए निकले आपको बता दें कल शाम देर रात तक भी बच्चे घर लौट कर नहीं आये तो जिसकी सूचना परिवार जनों ने रुनकता पुलिस चौकी प्रभारी श्री केशवशांडियल को दी प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमशुदा बच्चों के पहचान का विवरण इस प्रकार है दीपक पुत्र महेश उम्र 14 वर्ष निवासी मोहल्ला प्रजापति कस्बा रुनकता थाना सिकंदरा आगरा लाल रंग की टीशर्ट नीले रंग का जींस पेंट पैरों में हवाई चप्पल काली टोपी होलिया गेहुआ रंग कद लगभग 4 फुट (2) बंटी पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला खटीक कस्बा रुनकता थाना सिकंदरा आगरा उम्र लगभग 14 वर्ष कपड़े काले रंग की टीशर्ट नीले रंग का पेंट काला मास्क हुलिया रंग गोरा बाल छोटे सिर पर लाल कलर का कैप(3) पंकज पुत्र सोनू निवासी झोपड़ी मोहल्ला कस्बा रुनकता थाना सिकंदरा आगरा कपड़े गुलाबी रंग की लाइन दार टीशर्ट हाफ नेकर नीले रंग का पैरों में हवाई चप्पल होलिया गेहुआ रंग कद लगभग 4 फुट बताई गई है जब इस सूचना की जानकारी रुनकता पुलिस चौकी को मिली तो सूचना मिलते ही बच्चों की तलाश में जुट गई है पुलिस पेट्रोल पंप, मार्केट, ढाबा, रेस्टोरेंट जैसी आदि जगहों पर पुलिस के जरिए बच्चों को खोजा जा रहा है पुलिस और परिवार जनों का कहना है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इनमें से किसी की सूचना मिलती है तो कृपा कर हमें इस नंबर पर संपर्क करें / 7900930779 नेशनल न्यूज़ टाइम से रिपोर्ट
फाइल फोटो
तहसील संवाददाता
सीमा बाबा ठाकुर
कस्बा रुनकता
थाना सिकंदरा
आगरा, उत्तर प्रदेश
दिनांक 6/6/2021
समाचारों और विज्ञान के लिए संपर्क सूत्र / 7983461201