केशोरायपाटन :आम आदमी पार्टी नगर अध्यक्ष चीनू भाटिया के नेतृत्व में आज शनिवार को ऑक्सीमीटर अभियान चलाया गया ।इस अभियान में 80 -90 लोगो की पल्स चेक की गई ।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के सत्यनारायण दाधीच,ऋषभ महावर,दीपक गोयल ,वसीम अहमद,गोलू मेघवाल ,विनोद महावर,सोनु छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।