ब्लैक फंगस एक तरह के फंगस इंफेक्शन हैं । ब्लैक फंगस डायबिटिज मरीज या किसी अन्य बिमारी से पीड़ित व्यक्ति को ब्लैक फंगस की खतरा ज्यादा होती हैं। ब्लैक फंगस हवा से भी फैलती हैं ।
ब्लैक फंगस का लक्षण: – गाल के हड्डियो में दर्द, आंखों में सूजन , आखों का लाल होना, आखों और नखो के पास काले धब्बे होना, बार बार बुखार होना , सिर दर्द होना, खून की उल्टी होना,
ब्लैक फंगस के बचाव: – जब भी बाहर जाए मास्क, हेन्ड गॉपस , जूता पहन कर निकले।।
दिल्ली, गुजरात , महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश , कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार ,इन – इन शहरों में ब्लैक फंगस से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
ब्लैक फंगस से पहले भी हमारे देशावाशियो संक्रमित हो चुके हैं। पर इस बार ब्लैक फंगस हमारे देश में बहुत अधिक संख्या में फैल रही है।
हमें आप लोगो से अनुरोध हैं कि घर में रहे सुरक्षित रहें।।।
Uncategorized देश विदेश