डीडीसी के द्वारा रोक लगाने के बावजूद सरोजा में उसी स्थल पर हो रहा कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण
मनीष कुमार सिंह,सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)
प्रखंड के सरोंजा पंचायत स्थित रामपुर गांव में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत हो रहे कचरा संग्रह केंद्र निर्माण कार्य का ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी के द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद। दोबारा कार्य शुरू करवा दिया गया। रीता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि निजी जमीन के आगे सड़क की सरकारी जमीन पर हो रहे कचरा निस्तारण केंद्र निर्माण को लेकर पूर्व में ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी के द्वारा निर्माण स्थल की एसडीओ अनीशा सिंह से जांच करवाया था।जिसमें एसडीओ ने कहा कि अनापत्ति प्रमाण पत्र में दर्शाया गया जमीन के बजाय सड़क की जमीन पर कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है।एसडीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीडीसी ने वीडियो अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से कचरा निस्तारण केंद्र निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिया था।एवं दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिया था।बीडीओ अमित कुमार ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश भी निर्गत कर दिया।एवं नए स्थल का चयन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। बावजूद इसके कुछ माह कार्य को रोक दिए जाने के उपरांत फिर से कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण शुरू कराया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र में उक्त स्थल पर लिंटर लेवल तक कचरा निस्तारण केंद्र निर्माण की बात कही।परंतु स्थल पर अभी जमीनी लेवल पर ही काम हुआ है।ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को अविलंब निर्माण कार्य पर रोक लगवाने एवं इसकी जांच करवाने का आग्रह किया है।