जनपद बलरामपुर में स्थित भगवती आदर्श विद्यालय के प्रार्थना सभा में माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिले के मुखिया श्री गोविंद राम जी ले पहुंचकर नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्हें अपने रुचि के अनुसार अपना कैरियर चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राएं रूचि के अनुसार भविष्य में जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तदनुसार ही विषयो का चयन करके अपनी शिक्षा ग्रहण करें। जीवन में जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसी का लक्ष्य बनाकर अपना शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने छात्र छात्राओं को विद्यालय में निश्चित समय पर आने के लिए प्रेरित किया ।प्रार्थना स्थल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय बिहारी लाल चौधरी ,विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी छात्र छात्राओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा बताए गए निर्देशों का अनुपालन करने का संकल्प लिया। ब्यूरो चीफ रमेश श्रीवास्तव नेशनल न्यूज़ टाइम बलरामपुर का रिपोर्ट ।