बलरामपुर नगर के भगवती आदर्श विद्यालय में उo प्रदेश भारत स्काउट गाईड का तृतीय सोपान का 5 दिवसीय प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आज तीसरा दिन चल रहा है। जिले से 111 स्काउट एवं गाईड प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आज के प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप विद्यालय के शिक्षक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने स्काउट झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी स्काउट एवं गाईड डी सी ओ श्री सिराजुल हक ,जिला प्रशिक्षका कुमारी कौशिकी सिंह, स्काउट मास्टर श्री देवेन्द्र नाथ शुक्ल, मोहम्मद अली एवं गाईड कैप्टन श्रीमती मीनाक्षी बोस,श्रीमती विनीता वर्मा ज़ी के कुशल नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आज बच्चों को विभिन्न प्रकार के गांठों का लगाना सिखाया गया। सभी बच्चे अनुशाशन में रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। प्रशिक्षण 25 नवंबर को समाप्त होगा। ब्यूरों चीफ रमेश श्रीवास्तव नेशनल न्यूज टाईम बलरामपुर का रिपोर्ट।