सीतामढ़ी: रीगा मे चीनी मील चालु करने का सैलाब हुआ तेज, किसानों ने रीगा चीनी मील को लेकर विगत महीनों से चल रहे धरना प्रदर्शन में 16/11/2022 को भ्रष्टाचार निवारन जागरूकता अभियान समिति के निर्माण करता प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के चेयरमैन सह महात्मा गांधी विचार प्रचारक सत्य नारायण सिंह के द्वारा सुप्पी प्रखंड से 11 किलोमीटर पद यात्रा कर मुख्य द्वार पर किसानों के मजदूर मांग जिला मुख्यालय और प्रखण्ड प्रशासन को सादर सुचना देते हुए अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए। प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के आज के अनशन के दूसरे दिन ही रीगा संघर्ष समिति के कोर कमिटी के साथ जिलापदाधिकारी द्वारा वार्तालाप मे अनशन तोड़ने की बात कही गई। लेकीन किसानों के सकारात्मक मांग पर जिसमे जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार सरकार को किसानों की मांग को जिला पदाधिकारी द्वारा सादर सुचना देने की बात कहा गया है।
और रीगा चीनी मील पुनः सुचारु रुप से चालू होने के लिए किसानो के समर्थन मे स्थनीयजनप्रतिनिधी,सभी दल वर्तमान विधेयक मे एकजुटता देखी गई है।और स्थानीय प्रशासन सरकारी डाक्टर का दौरा भी देखा गया.